बीज कोष

Last Updated 09 Sep 2017 03:35:29 AM IST

ऊपर से देखने पर आदमी जैसा दिखाई पड़ता है, वह उसका पूरा शरीर नहीं है, वह केवल उसके शरीरों की पहली परत है. जब हम देखते हैं आदमी को तो जो हमें दिखाई पड़ता है.


आचार्य रजनीश ओशो

यह जो शरीर है, यह माता-पिता से उपलब्ध होता है, यह आपका नहीं है; यह परत एक लंबी परंपरा है.

हजारों शरीरों ने इस शरीर को निर्मिंत किया है. आपके मां-बाप आपको जो बीजाणु देते हैं उसमें इस शरीर की पूरी बिल्ट इन प्रोसेस, इस शरीर के होने की सारी संभावना छिपी होती है.

अब तो वैज्ञानिक कहते हैं कि आपके शरीर में जो भी प्रगट होता है पूरे जीवन में, वह सब आपके पहले बीज-कोष में छिपा होता है; कुछ भी नया घटित नहीं होता. आपकी आंख का रंग, आपके बाल का रंग, आपकी चमड़ी का रंग, आपकी उम्र, आपके व्यक्तित्व में जो-जो फलित होगा, वह सब उस बीज में छिपा होता है; वह आप नहीं हैं. उस शरीर की तो लंबी अपनी यात्रा है..आपके माता-पिता से आपको मिला है, उनके माता-पिता से उन्हें मिला है-लंबी यात्रा है.. करोड़ों वर्ष की लंबी यात्रा है. प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में इस जगत का पूरा इतिहास छिपा है.

यह जगत पहले दिन बना होगा, उस दिन भी आपके शरीर का कुछ हिस्सा मौजूद था; वही विकसित होते आपका शरीर हुआ है. एक छोटे से बीज-कोष में इस अस्तित्व की सारी कथा छिपी है; वह आपका नहीं है, उसकी लंबी परंपरा है. वह बीज-कोष न मालूम कितने मनुष्यों से, न मालूम कितने पशुओं से, न मालूम कितने पौधों से, न मालूम कितने खनिजों से यात्रा करता हुआ आप तक आया है.

वह आपकी पहली परत है; उस परत को ऋषि अन्नकोष कहते हैं. अन्नकोष इसलिए कहते हैं..कि उसके निर्माण की जो प्रकिया है वह भोजन से होती है; वह बनता है भोजन से. प्रत्येक व्यक्ति का शरीर सात साल में बदल जाता है. सभी कुछ बदल जाता है-हड्डी, मांस, मज्जा-सभी कुछ बदल जाती है; एक आदमी सत्तर साल जीता है तो दस बार उसके पूरे शरीर का रूपांतरण हो जाता है.

रोज आप जो भोजन ले रहे हैं, वह आपके शरीर को बनाता है; और रोज आप अपने शरीर से मृत शरीर को बाहर फेंक रहे हैं. जब हम कहते हैं कि फलां व्यक्ति का देहावसान हो गया, तो हम अंतिम देहावसान को कहते हैं..जब उसकी आत्मा शरीर को छोड़ देती है. वैसे व्यक्ति का देहावसान रोज हो रहा है, व्यक्ति का शरीर रोज मर रहा है; आपका शरीर मरे हुऐ हिस्से को रोज बाहर फेंक रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment