Hariyali Teej 2023: पति की दीर्घायु के लिए करें शिव का अभिषेक, इन मंत्रों के साथ करें हरियाली तीज की पूजा

Last Updated 19 Aug 2023 10:23:53 AM IST

हरियाली तीज का व्रत महिलाएं पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए करती हैं। इस बार यह व्रत 19 अगस्‍त शनिवार को रखा जाएगा।


हरियाली तीज में महिलाएं सोलह श्रंगार कर मां गौरी-भगवान शिव का पूजन करती है। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रंगार कर मां गौरी और भगवान शिव का पूजन करती है और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है।

ज्योतिष् शास्त्र के अनुसार तृतीया तिथि का विशेष नाम सबला है। यह बलवान तिथि मानी जाती है। इस तिथि को जया तिथि भी कहते है तथा इसकी स्वामी गौरी है। तृतीया आरोग्यदात्री अर्थात तृतीया तिथि आरोग्य देने वाली है।

धर्म ग्रंथों में ऐसी मान्यता है की मां गौरी ने भगवान शंकर से विवाह करने के लिए 108 बार जनम लिया और 108 वे वर्ष में 100 वर्षों तक निर्जल रह कर और केवल हवा का सेवन कर भगवान शिव की कठोर तपस्या कर भगवान शिव को वर रूप में प्राप्त किया था।

शास्त्रों के अनुसार तभी से यह प्रथा है जो भी स्त्री पूरी शुद्धता सात्विकता और पवित्रता से भगवान शंकर और गौरी की आराधना को श्रद्धा और विश्वास से करती है उनको माता पार्वती और भोले नाथ प्रसन्न हो कर उनके पति की दीर्घायु का वरदान देते है या जिस कुंवारी कन्या के विवाह में विलंब हो रहा हो या जो अपनी इच्छा से अपना मनपसंद वर पाना चाहती है। वह इस व्रत को पूरी आस्था के साथ तन, मन, धन से समर्पित हो कर इस हरियाली तीज़ का व्रत करती है तो उसकी हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सुभद्रा ने इस व्रत को करके अर्जुन को वर रूप में प्राप्त किया था।

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं को इस मंत्र का जप करना चाहिए। कुंवारी कन्‍याएं अच्‍छा वर पाने के लिए भी इस मंत्र का जप कर सकती हैं।

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।

तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

विवाह में आ रही बाधा को दूर करने का मंत्र
जिन कन्‍याओं की शादी बार-बार पक्‍की होकर टूट जाती है वे हरियाली तीज का व्रत करें और इस मंत्र का जप करें। शीघ्र ही उनके जीवन में खुशियां आ जाएंगी।

अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, अतिजगति छन्दः,
देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनोऽभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे विनियोगः।

घर में सुख समृद्धि के लिए मंत्र
अगर आपके घर में किसी कारण से अशांति चल रही है या फिर आपस में सभी लोगों के संबंध अच्‍छे नहीं है तो हरियाली तीज पर इस मंत्र का जप कर सकते हैं।

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः

ऊँ गौरये नमः

ऊँ पार्वत्यै नमः

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment