हे भगवान.. अब ये हैं टमाटर के दाम

टमाटर हुआ और लाल, पहुंचा 80 रुपए किलो

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से आवक की कमी के बीच राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें बढ़कर 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी हैं. टमाटर में यह उछाल प्याज के बाद आया है जो कुछ समय पहले खुदरा बाजार में 100 रुपए किलो चला गया था. राजधानी में मदर डेयरी के करीब 400 खुदरा बिक्री केन्द्र हैं जो 64 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेच रहे हैं जबकि स्थानीय विक्रेता 70 से 80 रुपए प्रति किग्राकी कीमत लगा रहे हैं.

 
 
Don't Miss