सस्ती होगी स्विस चॉकलेट

अब आप ले सकेंगे सस्ती स्विस चॉकलेट का आनंद

भारत में ग्राहकों को महंगे स्विस चॉकलेट आने वाले समय में सस्ते हो सकते हैं. सरकार यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ ‘ईएफटीए’ के साथ मुक्त व्यापार समझौता में स्विट्जरलैंड के चॉकलेट पर आयात शुल्क घटा सकती है. ईएफटीए एक चार सदस्यीय संगठन है जिसमें स्विटजरलैंड के अलावा नार्वे, आइसलैंड और लिख्टेंस्टिन शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बातचीत में प्रगति जारी है. स्विटजरलैंड ने भारत से महंगे चॉकलेट पर शुल्क घटाकर मौजूदा 30 प्रतिशत से कम करने को कहा है. वाणिज्य मंत्रालय इस मामले पर गौर कर रहा है.’

 
 
Don't Miss