- पहला पन्ना
- कारोबार
- स्पाइसजेट ने शुरू की सुपरडील

वहीं इंडिगो से उसकी पेशकश की पुष्टि नहीं हो पाई. लेकिन ट्रेवल पोर्टल ने अगले पांच दिन के लिए इंडिगो की ‘फ्लैश सेले’ से 30 प्रतिशत तक छूट की पुष्टि की है. ढाई महीने में विमानन क्षेत्र में कीमतें घटाने की यह चौथी होड़ है. इससे पहले जनवरी-फरवरी में सभी विमानन कंपनियों ने अग्रिम बुकिंग पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी थी. इस तरह की सारी होड़ स्पाइसजेट ने शुरू कीं.
Don't Miss