'कथकली को गलत तरीके से पेश किया गया'

Photos: विज्ञापन में कथकली को गलत तरीके से पेश करने पर नाराजगी

केरल के अग्रणी कला एवं संस्कृति संस्थान कलामंडलम डीम्ड विश्वविद्यालय ने एक प्रमुख शीतलपेय कंपनी पर उसके एक लोकप्रिय ब्रांड के प्रचार के लिए हालिया विज्ञापन में शास्त्रीय नृत्य कथकली को गलत तरीके से पेश किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. विश्वविद्यालय के कुलपति पी एन सुरेश ने बताया कि कलामंडलम ने कंपनी को एक पत्र लिख कर विज्ञापन वापस लेने और शास्त्रीय नृत्य को गलत तरीके से पेश किए जाने के लिए माफी मांगने को कहा है. ऐसा न करने पर उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि विज्ञापन में एक कथकली किरदार को पूरी तरह सजे हुए दिखाया गया है. यह किरदार भीड़ भरी सड़क पर ब्रेक डांस करता है और समीप से गुजर रही एक लड़की को शीतलपेय पेश करता है.

 
 
Don't Miss