भारत में 30 मई से उड़ान भरेगा ए-380

भारत में 30 मई से उड़ान भरेगा ए-380

जहां सिंगापुर एयरलाइंस के बी-777 विमान में 330 सीटों की पेशकश की जाती है, ए-380 विमान में कुल 471 सीटें होंगी.सिंगापुर एयरलाइंस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ‘विपणन नियोजन’ ली वेन फेन ने कहा, ‘हम भारत के लिए एयरबस 380 के परिचालन को लेकर बहुत उत्सुक हैं और हमें खुशी है कि सिंगापुर और भारत के बीच हवाई सेवा समझौते से हमें ऐसा करने की अनुमति मिली है.’

 
 
Don't Miss