गूगल पर अब नो पोर्न एड!

सर्च इंजन गूगल पर नहीं मिलेगा पोर्न एड!

सर्च इंजन गूगल ने ऐलान किया है कि अब वो पोर्न एड नहीं दिखाएगा. इसके लिए गूगल ने सभी एडवर्ड पार्टनर्स से संपर्क कर इसके बारे में सूचना भी जारी की है. सूत्रों के मुताबिक गूगल ने ऐसे एड की पब्लिशिंग रोकने के बारे में ऐलान किया है जिसमें सेक्सुअल कंटेंअ, मस्टबेशन और हार्डकोर पोर्नोग्राफी जैसी सामग्री शामिल हो. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सभी एडवर्ड पार्टनरों को एक ईमेल के जरिए जारी की है. हालांकी गूगल द्वारा पोर्न एड पर रोक लगाने की यह कोई पहली पहल नहीं हैं, बल्कि इससें पहले भी गूगल ने गूगल ग्लास और इसके रेग्युलेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर इसके लिए रोक लगाई थी.

 
 
Don't Miss