सैमसंग गैलेक्सी एस3 की रिकॉर्ड बिक्री

सैमसंग गैलेक्सी एस3 की रिकॉर्ड बिक्री, एप्पल के आइफोन को छोड़ा पीछे

दुनिया के सबसे अधिक बिकनेवाला स्मार्टफोनों में अब सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स का गैलेक्सी एस3 भी शुमार हो गया है. बाजार में एप्पल के आइफोन को भी गैलेक्सी एस 3 ने पीछे छोड़ दिया. सैमसंग ने तीसरी तिमाही में 18 मिलियन एस 3 मॉडल बेचा जबकि आइफोन 4 एस की बिक्री 16.1 मिलियन तक ही रही. 4.8 इंच के टचस्क्रीन के साथ गैलेक्सी एस 3 ने सैमसंग को 7.3 डॉलर बिलियन का फायदा दिया है. विश्लेषकों के अनुसार उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के कंज्यूमर्स और ऑपरेटर्स के बीच सैमसंग गैलेक्सी एस 3 काफी लोकप्रिय हुई है. जहां एप्पल इस साल के 3 तिमाही में लगभग 2.5 करोड़ फोन बेच पाएगा तो सैमसंग ने करीब 5.5 करोड फोन बेचे हैं. 4.8 इंच की स्क्रीन और 16, 32 व 64 जीबी- तीन साइज में उपलब्ध यह फोन 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है. यह कैमरा जीरो-लैग शटर वाला है. सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3 को सीधे तौर पर एप्पल के ‘आईफोन-4 एस’ की टक्कर का माना जा रहा है. सैमसंग ने इसे आईफोन के मुकाबले ही इसे लॉन्च किया है.

 
 
Don't Miss