PICS: बाजार में नई खूबियों वाले एयरकंडीशनर

PICS: एयरकंडीशनर की बिक्री बढ़ने की उम्मीद, नई खूबियों वाले मॉडलों पर जोर

एलजी, वोल्टास, कैरियर, पैनासोनिक और वीडियोकॉन जैसी एयरकंडीशनर कंपनियों को नयी प्रौद्योगिकी वाले नए माडलों और छोटे शहरों में अच्छी मांग की बदौलत इस मौसम में अच्छी बिक्री की उम्मीद है. अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां नई विशेषताओं वाले माडल - मसलन मच्छर भगाने की प्रौद्योगिकी, कम ऊर्जा की खपत करने वाले और पर्यावरण अनुकूल उत्पाद - पेश कर रही हैं. पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘गर्मी आने में देर हो रही है लेकिन हमें इस साल अच्छी बिक्री की उम्मीद है. हमारा मानना है कि तापमान बढ़ने के साथ मांग बढ़ेगी .. हमें पिछले साल के मुकाबले बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.’’ उन्होंने कहा कि ज्यादातर उपभोक्ता गैर आवश्यक और वैकल्पिक खर्च से बच रहे हैं और कुछ ऐसे उपभोक्ता हैं जो मुद्रास्फीति से प्रभावित नहीं हैं और वे महंगे उत्पाद खरीदना चाहते हैं. इन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पैनासोनिक अपने महंगे उत्पादों का प्रचार करेगी. शर्मा ने कहा, ‘‘साथ ही ग्रामीण खंड और मूल्य को लेकर सतर्क व संवेदनशील उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर हम प्रतिस्पर्धी मूल्य वाले प्रवेश स्तरीय उत्पाद पेश कर रहे हैं.’’

 
 
Don't Miss