- पहला पन्ना
- कारोबार
- PICS:ब्याज की दिशा पर असमंजस

कठिनाइयों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने रेपो के लिये उधार की सीमा बढ़ा दी है और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसेलिटी :एमएसएफ: दर घटा दी है जिससे कोष की लागत कम होगी. दूसरी तरफ रेपो दर बढ़ा दी है.उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऋण मांग बढ़ने से किसी खास समय में नकदी संबंधी बाधाएं अन्य कारक हैं.
Don't Miss