Mrs. बंसल चाहती हैं ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा

मैडम बंसल का अनुरोध, बजट में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें रेल मंत्री

जहां हर तरफ महिला सुरक्षा की बहस छिड़ी है वहीं भारतीय रेलवे दहशत और असुरक्षा के बीच कितनी खरी उतर पाती है इस पर सबकी निगाह है. वहीं रेल मंत्री पवन बंसल की पत्नी मधु बंसल ने भी अपने पति से अनुरोध किया है कि वे बजट में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें. जिससे ट्रेन में महिलाओं के साथ होने वाले र्दुव्यवहार और छेड़छाड़ के मामलों पर लगाम लगाई जा सके. रेल मंत्री की पत्नी मधु बंसल ने महिला यात्रियों की सुरक्षा को सबसे अहम मुद्दा बताया और कहा कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी होना चाहिए. उन्होंने ट्रेनों में होने वाली गंदगी के लिए यात्रियों को ही जिम्मेदार बताया और कहा कि ट्रेन में खाना खाने वालों की जिम्मेदारी बनती है कि वह कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही फेंके. रेल मंत्री पवन बंसल के बेटे अमित बंसल ने भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर, शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने जैसे कदम उठाने की जरूरत बताई. उन्होंने खाने की क्वालिटी सुधारने और ट्रेनों में साफ सफाई को भी जरूरी बताया. मंगलवार 26 फरवरी को रेल बजट पेश करने वाली मंत्री पवन बंसल से देश के करोड़ों लोगों को उम्मीद है कि इस बार रेल बजट राजनीति से निकल कर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं की पटरियों पर दौड़ेगा. क्योंकि पटरियों पर फर्राटे भरती रेल और रात के सन्नाटे के बीच महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं इसका अंदाजा हाल ही में आईं छेड़छाड़ की खबरों को देखकर लगाया जा सकता है. सवाल यह भी है कि महिलाएं डरें भी क्यों ना. वो रेल मंत्री से शिकवा करें भी क्यों ना. भारतीय रेल को कोसें क्यों ना.

 
 
Don't Miss