Pics: किराया छोड़ा, बाकी में निचोड़ा

PHOTOS: किराया छोड़ा, बाकी में निचोड़ा

रेल मंत्री पवन बंसल ने मंगलवार को संसद में पेश किए गए रेल बजट में जबरदस्त बाजीगरी दिखाई. उन्होंने यात्री किराए में सीधे तौर पर तो कोई वृद्धि नहीं की लेकिन माल ढुलाई, आरक्षण शुल्क, टिकट रद्द कराने और तत्काल टिकटों को महंगा करके रेलवे की झोली भरने का काम जरूर किया है. उन्होंने माल भाड़े में भी पांच से छह प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है जिसका असर बाजार में मंहगाई पर भी पड़ सकता है. लोक सभा में 2013-14 का रेल बजट पेश करते हुए बंसल ने यात्री किरायों की मौजूदा दरों को अपरिवर्तित रखते हुए कहा कि चूंकि डीजल के दाम बढने से रेलवे की परिचालन लागत बढी है पर वह इसका बोझ यात्रियों पर नहीं डालना चाहते है.

 
 
Don't Miss