- पहला पन्ना
- कारोबार
- Year Ender:साल 2013 के शानदार स्मार्टफोन

एलजी जी2 अपने हार्ड वेयर के मामले में इसने सबको पीछे छोड़ दिया, हालांकि इसका यह मतलब नहीं कि इसका सॉफ्टवेयर भी किसी से कम था. प्रीमियम फोन के बाजार में यह नंबर वन रहा. 5 दशमलव 2 इंच की स्क्रीन वाले इसकी फोन की स्पीड भी जबरदस्त रही. डाउनलोड करने की क्षमता को चुनौती देने वाले कम ही फोन थे. इसके अलावा इसका रेजोल्यूशन भी शानदार रहा. इसकी कीमत 36 हजार रुपए थी.
Don't Miss