डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन के लिए जरुरी पिन

PICS: अब बिना पिन नंबर के नहीं कर पाएंगे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल

किसी भी तरह के लेन देन में डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर रविवार यानी एक दिसंबर से पिन डालना अनिवार्य हो गया है. एटीएम या डेबिट कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी रोकने के लिए ये नई व्यवस्था आज से लागू हो रही है. इसके तहत एटीएम या डेबिट कार्ड से किए जाने प्रत्येक भुगतान पर पिन दबाना जरूरी किया गया है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने जून में सभी पॉइंट-ऑफ-सेल्स और दुकानदारों के लिए पिन दबाने को अनिवार्य करने के लिए बैंकों को 30 नवंबर तक का समय दिया था. एचडीएफसी बैंक के प्रमुख अधिकारी पराग राव ने बताया कि देशभर में हमारे 3 लाख पीओएस टर्मिनल हैं. जहां हमने जरूरी बदलाव कर दिए हैं.

 
 
Don't Miss