रुला रहा है प्याज़

थम नहीं रहा है प्याज़ के रुलाने का सिलसिला, दाम फिर बढ़े

सहकारी संस्थान नाफेड ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने तथा कीमत पर अंकुश लगाने के लिये पाकिस्तान, ईरान, चीन तथा मिस्र से आयात के लिये वैश्विक निविदा जारी की. प्याज का खुदरा भाव बुधवार को फिर 70 से 80 रुपये किलो पर पहुंच गया. यह मंगलवार के भाव के मुकाबले 10 रुपये किलो अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी तथा अन्य राज्यों में थोक भाव भी बढ़कर 45 से 55 रुपये किलो पर पहुंच गया. एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में थोक भाव मामूली रूप से बढ़कर 41.25 रुपये प्रति किलो हो गया. सहकारी संस्थान ने कहा कि नाफेड पाकिस्तान, ईरान, चीन और मिस से प्याज के आयात को इच्छुक है. प्याज के आयात में अनुभव रखने वाले पक्ष मात्रा एवं मूल्य प्रति टन के साथ आयात की पेशकश कर सकते हैं.पेशकश करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है. वैश्विक व्यापारियों को नाफेड की तरफ से 2013 में उत्पादित प्याज का आयात करना पड़ेगा.इसकी आपूर्ति दिल्ली में करनी होगी. पिछले करीब एक पखवाड़े से प्याज की कीमत ऊंची बनी हुई है. इसका कारण देश के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में सूखे के कारण प्याज का उत्पादन कुछ कम रहने की आशंका है.

 
 
Don't Miss