Apple आईपैड मिनी और एयर लांच

 Apple आईपैड मिनी और आईपैड एयर लांच

एप्पल की इस लॉन्चिंग का लंबे से समय इंतजार था. नया आईपैड एक नवंबर से बाजार में बिकेगा. दुनिया भर के 40 बाजारों में इसे बेचने के लिए उतारा जाएगा. पहली बार चीन में भी बाकी बाजारों के साथ ही एप्पल के नए आईपैड बेचने के लिए उतारे जाएंगे. एप्पल का नया आईपैड एयर पहले वाले आईपैड से काफी पतला है, जबकि इसका वजन सिर्फ 450 ग्राम है. एप्पल के उपाध्यक्ष का कहना है कि नया आईपैड काफी तेज है. इसके साथ ही एप्पल ने रेटीना डिस्प्ले वाला नया आईपैड मिनी भी पेश किया है. आईपैड मिनी भी तेज चलने वाला मोबाइल कंप्यूटर है. दोनों ही आईपैड में 64 बिट ए7 चिप लगी है, जो कि आईफोन 5S में इस्तेमाल की गई है. एप्पल के मुताबिक पिछले आईपैड मिनी से इसका सीपीयू 4 गुना और ग्राफिक्स काम करने में 8 गुना तेज है.

 
 
Don't Miss