Diwali पर नहीं सुनाई देगी पटाखों की आवाज़!

 इस बार दिवाली पर नहीं सुनाई देगी कानफोड़ू पटाखों की आवाज़!

वाणिज्य और उद्योग मंडल एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा, ‘‘पटाखों के दाम हालांकि, इस बार 10 से 15 प्रतिशत तक ऊंचे है, लेकिन इनकी मांग में जो कमी आई है उसके पीछे बच्चों को बढ़ते प्रदूषण के प्रति जागरूक बनाने और स्कूल में उन्हें पटाखे नहीं छोड़ने की दिलाई गई शपथ मुख्य वजह है.’’

 
 
Don't Miss