अक्षय तृतीया पर चुनावी चेकिंग भारी

PICS: अक्षय तृतीया 2 मई को, इस बार शुभता की खरीदारी पर चुनावी चेकिंग भारी

अक्षय तृतीया का त्योहार नजदीक आते ही सराफा कारोबारियों के चेहरे खिल जाते थे. इस बार वाराणसी के कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी है. वजह शहर में हो रही जगह-जगह कारोबारियों की चेकिंग बताया जा रहा है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल अक्षय तृतीया पर करीब डेढ़ अरब का कारोबार हुआ. इस बार 50 करोड़ के भी लाले पड़ गए हैं. चेकिंग के चलते बाहर से जो कारोबारी आते थे, उन्होंने आना बंद कर दिया है. इसका सीधा असर अक्षय तृतीया के कारोबार पर पड़ रहा है. सराफा कारोबारियों का कहना है कि अक्षय तृतीया का त्योहार 2 मई को है. अभी तक किसी ने ऑर्डर नहीं दिए. न ही कोई खरीदारी के लिए आ रहा है.

 
 
Don't Miss