PICS: सोने में लगे चार चांद

PICS: सोना कितना सोना है, सोना पहुंचा 31,525 पर

सोने में शुक्रवार को एक दिन में पिछले दो साल की सबसे ऊंची बढ़त दर्ज की गई. रुपया और शेयर बाजार की गिरावट से सोने की कीमत चढ़कर उस स्तर पर पहुंच गई जो कि इससे पहले 18 दिसंबर 2012 को देखा गया. अमेरिकी डालर के समक्ष रुपये के 61.65 रुपये प्रति डालर के सर्वकालिक निम्न स्तर तक गिर जाने के बाद सोने में तेजी का रुख बन गया. रिजर्व बैंक द्वारा सोना सिक्कों के आयात को रोक लगाये जाने के बाद अब बाजार में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि सोना और महंगा होगा और आपूर्ति भी कम हो सकती है. शेयरों में लगातार गिरावट के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर निवेशक सोने की ओर लपकते नजर आये जिससे कीमतों में तेजी आई. वैश्विक बाजारों में भी इसमें तेजी का रुख था. अखिल भारतीय सर्राफा बाजार के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा, लुढ़कते शेयर बाजार और रुपये के अवमूल्यन ने निवेशक समुदाय के सामने सर्राफा बाजार में अपने धन को लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. जैन ने कहा कि सरकार द्वारा 13 अगस्त को आयात शुल्क बढ़ाने के बाद बाजार में सीमित आपूर्ति और मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सोने में तेजी आई. रिजर्व बैंक और सरकार के ताजा उपाय सोने के आयात को रोकने और बढ़ते चालू खाता घाटा को कम करने के लिए किये गये हैं.

 
 
Don't Miss