चुनाव से पहले सिरदर्द बना प्याज

 प्याज 100 रुपये प्रति किलो, पवार बोले 2-3 सप्ताह चढा रहेगा भाव

प्याज के साथ ही साथ ज्यादातर सब्जियों के दाम पिछले कुछ दिनों में दोगुने हो गए हैं. आलू 30-40 रुपये, गोभी 40 से 60 रुपये, शिमला मिर्च 80-100 रुपये, बीन्स 60-80 रुपये, बैंगन 35-45 रुपये और टमाटर 40-55 रुपये किलो बिक रहे हैं. फिलहाल प्याज के दामों में कोई राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि अभी दो तीन सप्ताह तक प्याज के भाव ऊंचे बने रह सकते हैं. इस बीच प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से इंकार करते हुए केन्द्र ने राज्य सरकारों से जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक जिंस कानून को लागू करने को कहा है. केन्द्र सरकार ने आपूर्ति बढाने के लिए पाकिस्तान, ईरान, मिस्र और चीन से प्याज का आयात करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

 
 
Don't Miss