आपूर्ति बढ़ी पर नहीं घटे दाम

PHOTOS:प्याज-टमाटर दिखा रहे नखरे, अब आलू के दाम अखरे

आपूर्ति में सुधार और थोक भाव घटने के बावजूद प्याज, टमाटर के खुदरा भाव अब भी 60 से 80 रुपए किलो पर टिके हुए हैं.टमाटर 50-60 रुपए किलो बिक रहा है जबकि प्याज अब भी 60 से 70 रुपए किलो बोला जा रहा है. आलू 35-40 रुपए किलो पर है. आलू, प्याज, टमाटर ऐसी आम सब्जियां हैं जिनका हर घर में इस्तेमाल होता है. मदर डेयरी बूथ पर भी सब्जियां सस्ती नहीं हैं. एनसीआर में मदर डेयरी के करीब 400 खुदरा बिक्री केन्द्र हैं. इनमें गुणवत्ता के आधार पर टमाटर 60 से 64 रुपए, प्याज 60 से 63 रुपए किलो बेचा जा रहा है.

 
 
Don't Miss