सत्या नडेला समेत बड़ी कंपनियों में भारतीयों का जलवा

सत्या नडेला समेत दुनिया की 10 बड़ी कंपनियों के शीर्ष पद पर भारतीय मूल के अधिकारी

देश का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 300 अरब डॉलर रहा था जिसेक मौजूदा वित्त वर्ष में 325 अरब डालर होने का अनुमान है. इन बड़ी कंपनियों में माइक्रोसाफ्ट, पेप्सीको, आर्सेलरमित्तल, डयूश बैंक, डियाजियो, रेकिट बेंकिसर (राकेश कपूर), मास्टरकार्ड (अजय बंगा), डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स (पीयूश गुप्ता), सेनडिस्क (संजय मेहरोत्रा), ग्लोबल फाउडरीज (संजय झा) और एडोब (शांतनु नारायण) हैं.

 
 
Don't Miss