PICS:प्याज आयात की योजना ‘विफल’

PICS:सरकार की प्याज आयात की योजना ‘विफल’

कुछ प्राप्त छह में से पांच बोलियां खारिज हो गई हैं, जबकि एक पात्र आपूर्तिकर्ता ने बहुत अधिक दाम कोट किया है. प्याज के दाम खुदरा बाजारों में 100 रुपये किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सरकार के निर्देश पर प्रमुख सहकारी संस्था नाफेड ने 23 अक्तूबर को पाकिस्तान, ईरान, चीन तथा मिस्र से प्याज मंगाने के लिए निविदा निकाली थी. ये बोलियां मंगलवार को खोली गईं.

 
 
Don't Miss