जेट-स्पाइसजेट की हालत पर ऑडिटरों को संदेह

PHOTOS:जेट-स्पाइसजेट की हालत पर ऑडिटरों को संदेह

भारत में तीन सूचीबद्ध विमानन कंपनियों-जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और किंगफिशर के ऑडिटरों ने एक कंपनी के रूप में इनके कारोबार के चलते रहने की क्षमता पर चिंता जतायी है. अंकेक्षण की भाषा में किसी कंपनी को ‘गोइंग कंसर्न’ या ‘प्रगतिवान इकाई’ तभी कहा जा सकता है जबकि उसके पास कारोबार के लिए परिचालन को जारी रखने और किसी संभावित दिवालिएपन से बचने के लिए पर्याप्त संसाधान उपलब्ध हों. इन तीनों एयरलाइनों के ऑडिटरों ने अपनी-अपनी ताजा तिमाही समीक्षा रिपोंर्टो में इस मामले में इन कंपनियों की स्थिति पर सवाल उठाए हैं.

 
 
Don't Miss