- पहला पन्ना
- कारोबार
- Mobile,Tv, कारें हुईं सस्ती

चिदंबरम ने लोकसभा में बजट भाषण करते हुए कहा, ‘‘आटोमोबाइल उद्योग अप्रत्याशित नकारात्मक वृद्धि दर्शा रहा है . इसे राहत देने के लिए छोटी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत किया जाएगा . एसयूवी पर ये 30 से घटाकर 24 प्रतिशत, बडी और मिड सेग्मेंट कारों पर 27 और 24 प्रतिशत से घटाकर क्रमश: 24 और 20 प्रतिशत उत्पाद शुल्क घटेगा . चेसिस और ट्रेलरों पर उत्पाद शुल्क में उचित कटौती का मैं प्रस्ताव करता हूं.’’
Don't Miss