Mobile,Tv, कारें हुईं सस्ती

अंतरिम बजट की सौगात, टीवी, फ्रिज, मोबाइल और कार हुए सस्ते

चिदंबरम ने लोकसभा में बजट भाषण करते हुए कहा, ‘‘आटोमोबाइल उद्योग अप्रत्याशित नकारात्मक वृद्धि दर्शा रहा है . इसे राहत देने के लिए छोटी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत किया जाएगा . एसयूवी पर ये 30 से घटाकर 24 प्रतिशत, बडी और मिड सेग्मेंट कारों पर 27 और 24 प्रतिशत से घटाकर क्रमश: 24 और 20 प्रतिशत उत्पाद शुल्क घटेगा . चेसिस और ट्रेलरों पर उत्पाद शुल्क में उचित कटौती का मैं प्रस्ताव करता हूं .’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल हैंडसेट के घरेलू उत्पादन :जो गिर गया है: को प्रोत्साहित करने तथा आयात पर निर्भरता कम करने :जो बढ गया है: के लिए मैं मोबाइल हैंडसेट की सभी श्रेणियों हेतु उत्पादन शुल्कों की नयी दरों का प्रस्ताव करता हूं . ये दरें सेनवेट केडिट के चलते 6 प्रतिशत और सेवेट केडिट के बगैर 1 प्रतिशत होगी .’’

 
 
Don't Miss