PICS: तेजी से बढ़ रहा है वीडियो गेमिंग कारोबार

PICS: छह साल में 10 गुणा बढ़ जायेगा वीडियो गेमिंग कारोबार

उद्योग जगत के अनुमानों के अनुसार कार रेसिंग, शूटिंग और दूसरी तरह के वीडियो गेमिंग में लोगों, खास कर बच्चों की बढ़ती रुचि और इंटरनेट सेवाओं में सुधार, मोबाइल और कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए वर्ष 2020 तक देश में वीडियो गेमिंग कारोबार 25-30 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की संभावना है. वीडियो गेमिंग कंपनी नॉडविन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षत राठी ने बताया कि फिलहाल देश में वीडियो गेमिंग कारोबार 2 से 3 अरब डॉलर का है, जो प्रतिवर्ष 60 से 70 फीसद की रफ्तार से बढ़ रहा है. वीडियो गेमिंग कारोबार में मोबाइल खंड का कुल योगदान करीब 80 फीसद है. जबकि सोनी, नोकिया जैसे प्लेस्टेशन की भागीदारी 10 से 15 प्रतिशत और पीसी खंड की भागीदारी 15 से 20 प्रतिशत है.

 
 
Don't Miss