‘अभिशाप’ बनी महंगाई

महानगर वासियों के लिए ‘अभिशाप’ बनी महंगाई

बढ़ती महंगाई, ईंधन की ऊंची लागत, शिक्षा पर बढ़ता खर्च और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम देश के मध्यम वर्ग को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. उद्योग मंडल एसोचैम के सर्वेक्षण के अनुसार पिछले तीन साल में परिवारों की बचत की दर में 40 फीसद की भारी गिरावट आई है. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा, ‘मौजूदा कीमत स्तर पर गरीब परिवार खपत के स्तर को बरकरार नहीं रख पा रहे हैं, वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों की खरीद क्षमता काफी तेजी से घट रही है. ऐसे में उनकी बचत घट रही है.’

 
 
Don't Miss