PICS: अब भारत में गूगल इंडोर मैप्स सुविधा

PICS: गूगल ने भारत में शुरू की इंडोर मैप्स सुविधा

प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपनी इंडोर मैप्स सुविधा भारत में शुरू की है. इसके जरिए उपयोक्ता माल या संग्रहायों आदि के अंदर की जगह के बारे में जान सकेंगे. कंपनी की गूगल मैप्स के तहत यह सेवा अमेरिका, जापान, सिंगापुर, हांगकांग में पहले से ही उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि इंडोर मैप्स के जरिए उपयोक्ता किसी अनजान जगह के अंदरूनी हिस्सो के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे. फिलहाल उपयोक्ता 75 लोकप्रिय इंडोर जगहों के फ्लोर प्लान का ब्यौरा ले सकेंगे. विभिन्न मॉल के अलावा नेशनल गैलरी ऑफ माडर्न आर्ट दिल्ली, सालर जंग म्यूजियम हैदराबाद सहित कई अन्य जगह इसमें शामिल हैं. यह सेवा एंड्रायड और आईओएस के उपयोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी.

 
 
Don't Miss