रेल किराया बढ़ाना कठिन लेकिन सही फैसला

रेलवे का किराया बढ़ाना कठिन लेकिन सही फैसला :जेटली

जेटली ने कहा, ‘रेल मंत्री ने कठिन लेकिन सही फैसला किया है.भारतीय रेलवे पिछले कुछ साल से घाटे में चल रही है. रेलवे को बचाने का एक ही तरीका है कि यात्री जिन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं उनके लिये भुगतान करें.’उल्लेखनीय है कि जेटली अगले महीने आम बजट पेश करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घाटे में चल रही रेलवे मानकों से निम्न सेवाएं देगी और अंतत: उसके पास अपने खर्चे पूरे करने के लिए ही संसाधन नहीं होंगे.

 
 
Don't Miss