अब महिला स्वयं सहायता समूहों को दोगुना कर्ज

अब महिला स्वयं सहायता समूहों को दोगुना कर्ज देगा ICICI Bank

निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक अगले वित्तवर्ष के अंत तक महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए कर्ज सहायता दो गुना कर 2,500 करोड़ रुपये तक करने की घोषणा की है. आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने कहा, ‘हमने करीब 30 माह पहले स्वयं सहायता समूहों को कर्ज देना शुरू किया था. अब तक हम 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज दे चुके हैं. हमने मार्च 2015 तक महिलाओं के स्वयं सहायकता समूहों को अपनी कर्ज सहायता संचयी तौर पर 2,500 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है.’

 
 
Don't Miss