Pics:'एचटीसी वन' पर एक नज़र

Pics:

इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है और एचटीसी द्वारा अभी तक लांच किए गए स्मार्टफोन से अलग है. एचटीसी वन की 4.7 इंच की फुल एचडी डिस्पले है.स्मार्टफोन एचटीसी वन में गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड का सबसे लेटेस्ट वर्जन 4.1 (जेलीबीन) है. ऑपरेटिंग सिस्टम के एडवांस वर्जन का एक्सपीरियंस अच्छा है. मेगापिक्सल की दौड़ से अलग हटकर एचटीसी वन में 'अल्ट्रापिक्सल' कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस कैमरे की पिक्‍चर अन्य कैमरों की तुलना में साफ और सुंदर होगी. कम रोशनी में भी इससे बेहतर क्वालिटी की तस्वीर ली जा सकती है. एचटीसी के इस फोन में मिलेगा आपको ज्यादा बेहतर डिस्प्ले. इसकी वजह है इसकी 4.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है. एल्युमिनियम बॉडी वाले इस फोन का 468 पिक्सल प्रति इंच का रिज्यूलूशन है. दमदार रिज्यूलूशन क्वालिटी इसे अन्य फोन से अलग बनाती है.‘एचटीसी वन’ दो तरह के स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध होगा. पहला 32जीबी और दूसरा 64जीबी मगर इसकी मेमोरी को नहीं बढ़ाया जा सकता.फोन में 1.7 गीगा हर्ट्ज के क्वालकोम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर के साथ ही 2GB की रैम है. रैम और प्रोसेसर की अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा कन्फिग्रेशन है.

 
 
Don't Miss