अब 6.50 रुपये में मिलेंगे कॉन्डम

OOPS!  अब 6.50 रुपये में मिलेंगे कॉन्डम, सेक्सी सनी को अफोर्ड नहीं कर पाएगी कंपनियां

कॉन्डम कंपनियां हैं जो अपनी ब्रांडिंग के लिए सनी लियोन जैसी एक्ट्रेस को पंसद करती है लेकिन अब वो उनकी एड में शायद नजर ना आए. दरअसल भारतीय बाजार में अलग-अलग तरह के महंगे कॉन्डम बेच रही है कंपनियां अब इसकी ज्यादा कीमत नहीं वसूल सकती. अब कॉन्डम यूज करने वालों को आने वाले दिनों में इकनॉमी क्लास में शिफ्ट करना पड़ सकता है. हो सकता है अब कॉन्डम के पैकेट में बिना रिब्स, बिना डॉट, बिना फ्लेवर और बिना सेंट वाले रबर से संतोष करना पडेंगा. बात पैसे की नहीं. आप जितना भी पैसा देने को तैयार हो, इन फीचर्स वाले कॉन्डम आपको शायद ही मिल पाये. ड्रग प्राइसिंग ऑर्डर के हिसाब से एक कॉन्डम की कीमत 6.50 रूपये से ज्यादा नहीं हो सकती. हालांकि कई कॉन्डम कंपनियों ने कॉन्डम प्राइसिंग ऑर्डर को चुनौती दी है. यह बात एक सरकारी अधिकारी ने बताई. सूत्र ने बताया कि टीटीके ने कॉन्डम को दवा मानते हुए उसका अधिकतम मूल्य तय करने के सरकारी आदेश के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

 
 
Don't Miss