खुशखबरी: 14.90 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई CNG

GOOD NEWS: दिल्ली में 14.90 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई सीएनजी

दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी के दाम 14.90 रुपये प्रति किलो कम होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. साथ ही पीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है. पीएनजी 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर सस्ती हुई है. कुछ दिन पहले ही जनता को 12 सस्ते सिलेंडर को मंजूरी मिली और महंगाई भत्ता में वृद्धि के प्रस्ताव के बाद अब सीएनजी के दाम 14.90 रुपये प्रति किलो कम हो गए हैं. इससे पूर्व, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने सोमवार को ऐलान किया था की सीएनजी की कीमत करीब 15 रुपये प्रति किलो और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमत करीब पांच रुपये प्रति घन मीटर तक कम हो सकती है. मोइली ने कहा कि इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और अन्य सिटी गैस वितरण कंपनियों को घरेलू गैस सस्ते दाम पर मिलेगी.

 
 
Don't Miss