धनतेरस पर और बढ़ेगी सोने की चमक

धनतेरस पर 33,000 के पार होगा सोना

आपूर्ति कम होने की वजह से घरेलू बाजार में सोने की बिक्री ऊंचे प्रीमियम पर हो रही है. सरकार द्वारा आयात पर शुल्क बढ़ाने और कई तरह के प्रतिबंध लगाने की वजह से सोने की आपूर्ति पर दबाव बढ़ा है. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार महासंघ के चेयरमैन हरीश सोनी के अनुसार ‘सोने पर ऊंची प्रीमियम का असर धनतेरस के दिन सोने के दाम पर दिखाई देगा. सरकारी प्रतिबंधों के चलते पिछले तीन महीनों के दौरान सोने का आयात लगभग बंद हो चुकी है.’ आगामी त्योहारों और ब्याह शादी की मांग को पूरा करने के लिये आभूषण निर्माता पुराने सोने पर निर्भर है. उन्हें ग्राहकों को लुभाने के लिये आकर्षक योजनाओं की भी तैयारी की है. सोनी ने कहा कि आभूषणों की मांग स्थिर रह सकती है लेकिन सिक्कों और सर्राफा की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत तक घट सकती है.

 
 
Don't Miss