PICS: भारत में जोरों पर सेक्स टॉयज कारोबार

PICS: गैरकानूनी होने के बावजूद भारत में जोरों पर सेक्स टॉयज कारोबार!

देश में कमजोर कानून और लचर व्यवस्था के कारण ही सेक्स टॉयज का ऑनलाइन बाजार धड़ल्ले से चल रहा है. तमाम प्रतिबंध के बावजूद सेक्स टॉयज की बिक्री का सालाना मार्केट यहां 1200 से 1300 करोड़ रूपये का हो गया है. कामसूत्र के इस देश में सेक्स विवाद का विषय है, जिस पर खुलकर बात करने से भी लोग परहेज करते हैं. यहां कॉन्डम फैमिली प्लानिंग का एक टूल है, लेकिन वाइब्रेटर वाला कॉन्डम सेक्स टॉयज की कैटिगरी में आ जाता है. वही सेक्स टॉयज, जो भारतीय कानूनों के तहत गैरकानूनी माने जाते हैं, लेकिन हालिया इंटरनेट ट्रेंड्स को देखें तो ये टॉयज अब आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चुपके-चुपके हमारी जद में पहुंच चुके हैं. इसके लिए कमजोर कानूनों का हवाला दें या फिर इंटरनेट की दुनिया में मॉनिटरिंग की कमी का, सेक्स और इससे जुड़े प्रॉडक्ट्स को ओपन मार्केट में खरीदने के बजाय ऑनलाइन हासिल करना ज्यादा मुफीद हो चला है.

 
 
Don't Miss