बजट कट पर रूठे मंत्री, लिखे खत

Exclusive: बजट से पहले बजट कट, मंत्रियों ने रोया दुखड़ा, लिखे खत

इसी तरह एक और ट्राइबल और पंचायती राज मंत्री वी. किशोर चंद्र देव भी हैं, जिनके मंत्रालय का कुल बजट लगभग चार हजार करोड़ है और अगर उनका 24 प्रतिशत बजट कट हो जाता है तो उनके बजट में काफी कमी आ जाएगी. किशोर चंद्र देव कहते हैं कि हम खुश नहीं हैं, क्योंकि पहले ही हमारा बजट कम है. उस पर कटौती होती है तो तमाम योजनाओं पर प्रभाव पड़ेगा.

 
 
Don't Miss