बजट कट पर रूठे मंत्री, लिखे खत

Exclusive: बजट से पहले बजट कट, मंत्रियों ने रोया दुखड़ा, लिखे खत

बजट से पहले बजट कट की भनक से मंत्रियों में किस कदर नाराज़गी है इसका अंदाजा समयलाइव को मिली चिट्ठियों से लगाया जा सकता है. बजट 2013 को लेकर जहां एक ओर आम लोगों की निगाहें इस पर टिकीं हैं, वहीं दूसरी ओर बजट से पहले ही बजट कटौती को लेकर नेताओं में झुंझलाहट है. ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और पंचायती राज मंत्री किशोर चंद्र देव ने इस पर खासतौर पर एतराज जताया है. देश की माली हालत का हवाला देते हुए फाइनेंस मिनिस्टर पी चिदंबरम आने वाले बजट में सभी मंत्रालयों के बजट में लगभग 24 फीसदी की कटौती करने जा रहे हैं. इस बाबत फाइनेंस मिनिस्ट्री और प्लानिंग कमीशन ने प्री बजट मीटिंग में सभी मंत्रालयों को इस बात की सूचना दे दी है. वित्त मंत्रालय के इस एक तरफा फरमान से कई मंत्री नाराज है और नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने पी. चिदम्बरम को पत्र लिखा है जिसमें मंत्रियों ने उन्हें बजट कटौती पर पुनर्विचार करने को कहा है. जिसका मंत्रियों को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे ही एक मंत्री है ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश. जिन्होंने 9 जनवरी 2013 को फाइनेंस मिनिस्टर को पत्र लिखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार की गुजारिश करते हुए कहा था कि उनका मंत्रालय आम लोगों से जुड़ा है, इसलिए बजट में उनके मंत्रालय को ध्यान में रखते हुए कटौती ना की जाए. samaylive.com के पास ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की चिट्ठी भी मौजूद है जिसमें उन्होंने बजट में कटौती न करने की मांग की है.

 
 
Don't Miss