भारत में मुकेश अंबानी सबसे अमीर

भारत में 70 अरबपति, मुकेश अंबानी सबसे अमीर

वैश्विक अमीरों की सूची में गेट्स के बाद बर्कशायर हैथवे के वारन बफे का स्थान रहा जो 64 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 62 अरब डॉलर के साथ इंडिटेक्स के आमनसियो ओर्टेगा तीसरे स्थान पर हैं. दिलचस्प है कि भारत में जर्मनी, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और जापान से अधिक अरबपति हैं. भारतीय अरबपतियों की संयुक्त संपत्ति 390 अरब डॉलर है. रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में 481 अरबपति हैं जिसके बाद 358 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. अमेरिका और चीन में विश्व के आधे अरबपति हैं. ब्रिटेन, जापान, स्विट्जरलैंड, भारत और रूस में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके अलावा मुंबई में 33 अरबपति हैं और विश्व के शीर्ष छह अरबतियों वाले शहर में शामिल हैं. न्यूयार्क ‘विश्व के अरबपतियों की राजधानी’ है. इस सूची में 68 देशों के 1,867 अरबपतियों को शामिल किया गया है. इन अमीरों के पास 6,900 अरब डॉलर की संपत्ति है. रिपोर्ट में कहा गया कि इस सूची में शामिल अरबपतियों की औसत उम्र 64 वर्ष है और हर नौंवी महिला अरबपति है. पिछले साल की सूची में हर 10 अरबपति में एक महिला थी.

 
 
Don't Miss