विमान कंपनियों ने शुरू की सुपर सेल

सुपर सेल:एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयर के बीच एयर फेयर पर छिड़ी जंग

किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो ने विभिन्न क्षेत्रों पर टिकट कीमतों में छूट की घोषणा की है. लेकिन इसके लिये शर्त है कि उनकी बुकिंग यात्रा की तारीख से कम-से-कम 90 दिन पहले हो. एयरलाइन ने ट्रैवल एजेंटों को लिखे पत्र में कहा है कि छूट के तहत किराया 1,389 रुपये से शुरू है. यह किराया इंडिगो नेटवर्क पर सीधी उड़ान पर ही उपलब्ध होगा.हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कम किराये का लाभ लेने के लिये यात्री को कब टिकट बुक करना होगा. उसका कहना है कि यह छूट सीमित संख्या में सीटों के लिये है और इस पर यात्रा 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की जा सकेगी.

 
 
Don't Miss