भारत में सबसे बड़ा विमान ए-380

दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान एयरबस ए 380 ने शुक्रवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया जहां पानी की बौछारों से उसका स्वागत किया गया. सात साल के लंबे इंतजार के बाद अब भारत के लोगों को भी इस विमान में उड़ान भरने का मौका मिलेगा. सिंगापुर एयरलाइंस का यह विमान एयरबस का है. कंपनी का यह विमान दिल्ली और मुंबई से उड़ान भरेगा. डबल डेकर इस विमान में फर्स्ट क्लास, बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास की सुविधा होगी और इसमें एक बार में 471 यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे. सरकार ने इस साल जनवरी में दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूर और हैदराबाद हवाईअड्डे की यात्रियों के आगमन और प्रस्थान क्षमता को देखते हुए यहां से विमान के परिचालन की अनुमति दी थी. करीब आठ बजे सिंगापुर एयरलाइंस का एयरबस 380 दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-थ्री पर उतरा. 560 टन वजनी और सात मंजिला ऊंचे इस विमान के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई थी.

 
 
Don't Miss