PICS: 12 जून से उड़ान भरेगी एयर एशिया इंडिया

PICS: 30 मई से टिकट available, 12 जून को बेंगलुरु से गोवा पहली उड़ान भरेगी एयर एशिया

एयर एशिया इंडिया देश में अपनी उड़ानों का परिचालन 12 जून से शुरू करेगी और इसके लिए वह टिकटों की बिक्री 30 मई से शुरू करने जा रही है. एयरएशिया इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसकी पहली उड़ान बेंगलुरु-गोवा मार्ग पर होगी और इसका किराया 990 रुपये होगा जिसमें सभी कर शामिल होंगे. इससे पूर्व, मूल कंपनी एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी कि पहली उड़ान 12 से होगी. एयर एशिया, टाटा संस और अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के संयुक्त उद्यम एयर एशिया इंडिया को नौ महीने के लंबे इंतजार और विभिन्न कानूनी अड़चनों के बाद डीजीसीए द्वारा इस महीने की शुरआत में उड़ान लाइसेंस प्रदान किया गया. फर्नांडीज ने इंटरनेट सोशल साइट ट्विटर पर एक संदेश के जरिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की और कहा, ‘‘पहली उड़ान 12 जून को होगी और टिकटों की बिक्री 30 मई से शुरू होगी’’. कंपनी ने चेन्नई को अपने परिचालन का केंद्र बनाया है.

 
 
Don't Miss