Air Asia India की उड़ान

 Air Asia India की उड़ान के साथ शुरू होगी फेयर वॉर

कम किराए वाली नयी विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसकी पहली उड़ान 12 जून को बेंगलूरु-गोवा मार्ग पर शुरू होगी जिसका किराया 990 रुपए होगा जिसमें हर तरह के कर शामिल होंगे. उसकी पहल से बाजार में कीमत युद्ध छिड़ सकता है. एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी मिट्टू शांडिल्य ने कहा कि शुक्रवार को शाम से कंपनी अपनी वेबसाईट पर बुकिंग शुरू कर रही है. उन्होंने कहा हमारा सामूहिक लक्ष्य है कि हर भारतीय को उड़ान का मौका प्रदान करना. हमारे विमान यहां खड़े हैं. इससे पहले शांडिल्य ने कहा था कि विमानन कंपनी का किराया मौजूदा बाजार दर से करीब 35 प्रतिशत कम होगा. शांडिल्य ने कहा 12 जून को पहली उड़ान होगी. यह ए320 विमान होगा. बेंगलूरु से अपराह्न करीब 3 बजे विमान उड़ान भरेगा और फिर गोवा से करीब छह बजे वापसी की उड़ान होगी. विमानन कंपनी फिलहाल दिल्ली और मुंबई से परिचालन करने के बारे में विचार नहीं कर रही है. एयर एशिया इंडिया, एयर एशिया, टाटा सन्स और अरण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस का संयुक्त उद्यम है और उसे नौ महीने के इंतजार और विभिन्न कानूनी बाधाओं से जूझने के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने इस महीने उड़ान की मंजूरी प्रदान की.

 
 
Don't Miss