Redmi Note 13 Launch Date: 4 जनवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 13 5G, फीचर्स से लेकर प्राइज तक जानें सबकुछ

Last Updated 14 Dec 2023 01:31:37 PM IST

Redmi Note 13 Launch Date: वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड शाओमी ने अपनी आगामी पावर-पैक्ड रेडमी नोट 13 5जी सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसे 4 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।


शाओमी इंडिया ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ''रेडमी नोट 13 5जी सीरीज 4 जनवरी, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लोग पहले जैसी पॉवर देखने के लिए तैयार रहें। हम गेम को फिर से परिभाषित करेंगे। प्रभाव के लिए तैयार रहें।''

सितंबर में कंपनी ने चीन में रेडमी नोट 13 सीरीज की शुरुआत की थी। लाइनअप में रेडमी नोट 13 ,रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस शामिल हैं। स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है।

चीन में तीनों फोन 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ जारी किए गए, लेकिन प्रो संस्करणों को बेस वेरिएंट के फुल एचडी प्‍लस रिज़ॉल्यूशन के बजाय 1.5के डिस्प्ले प्राप्त हुआ।

रेडमी नोट 13 मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है, जबकि नोट 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 द्वारा संचालित है। इसके अतिरिक्त, हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा एसओसी के साथ आता है।

भारत में रेडमी नोट 13 सीरीज की आधिकारिक कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी। रेडमी नोट 13 को चीन की करेंसी में 1,199 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 14,000 रुपए के बराबर है।

हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस को चीन में (सीएनवाई) 1,499 और 1,999 में लॉन्च किया गया था।
_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment