‘मोगली’ के जरिए अपनी बचपन की यादें ताजा करना चाहती थी : फ्रीडा पिंटो

Last Updated 04 Dec 2018 12:54:12 PM IST

अदाकारा फ्रीडा पिंटो का कहना है कि फिल्म ‘मोगली’ से उनके बचपन की वह यादें ताजा हो गईं जब वह परिवार के साथ रविवार को टीवी पर ‘द जंगल बुक’ (एनिमेशन सीरीज) देखा करती थीं।


अदाकारा फ्रीडा पिंटो (फाइल फोटो)

फ्रीडा ने एक साक्षात्कार में कहा ‘‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी। मैंने उन्हें एक तरह से यह प्रस्ताव मुझे देने के लिए कहा। इससे मेरी बचपन की यादें जुड़ीं हैं।’’

उन्होंने कहा ‘‘मुझे आज भी याद है कि ‘संडे स्कूल’ से लौटने के बाद घर जाकर जो रोमांच और मजा मुझे आता था। मुझे याद है कैसे मैं और मेरी बहन सोफे पर बैठ कर अगले एपिसोड का इंतजार करते थे और मेरे पिता मलाड में स्थानीय बेकरी से हमारे लिए खाने-पीने का सामान लाते थे। वह मेरे बचपन की शायद सबसे बेहतरीन यादें हैं।’’    

फ्रीडा फिल्म में मोगली को जंगल के बाहर अपनाने वाली मां ‘मेसुआ’ का किरदार निभा रही हैं।    

फिल्म ‘मोगली : द लेजेंड ऑफ द जंगल’ सात दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म में मोगली जंगल के अंदर और बाहर अपने अस्तित्व एवं पहचान के लिए लड़ता नजर आएगा।    



बॉलीवुड से अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और करीना कपूर खान इस फिल्म में आवाज देंगे। हॉलीवुड लेखक-निर्देशक सेर्किस ने फिल्म का निर्देशन किया है।       

मोगली की भूमिका में बाल कलाकार रोहन चंद हैं।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment