सेलेना गोमेज ने मनाया अपना 20 वां जन्मदिन
Last Updated 24 Jul 2012 09:59:10 AM IST
गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने अपना 20 वां जन्मदिन टीन च्वॉइस अवार्ड्स समारोह के दौरान मनाया.
![]() |
गोमेज के लिए खास बात यह थी कि जन्मदिन मनाने के साथ साथ वह अपने बैंड के लिए टीन च्वॉइस अवार्ड की विजेता भी बनीं.
लॉस एंजिलिस के गिब्सन एम्फीथिएटर में गायिका टेलर स्विफ्ट सहित अन्य लोगों ने सेलेना को जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर कप केक भी बांटे गए.
पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद सेलेना ने कहा ‘‘यह अब तक का मेरा सबसे अच्छा जन्मदिन था.’’
समारोह में उनके खास मित्र जस्टिन बीबर मौजूद थे और अगली पंक्ति में सेलेना के बगल में बैठे थे. उन्होंने समारोह में प्रस्तुति दी और ‘‘च्वॉइस मेल आर्टिस्ट’’ का पुरस्कार भी जीता.
Tweet![]() |