Bihar News: तेजस्वी यादव का आरोप, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास हैं दो EPIC कार्ड

Last Updated 10 Aug 2025 01:58:14 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्होंने पूछा कि सिन्हा के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव

यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विजय कुमार सिन्हा दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता हैं। उनका नाम उसी जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी दर्ज है।’’

यादव ने कहा, ‘‘उनके पास दो अलग-अलग मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) कार्ड हैं। हैरानी की बात यह है कि यह बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद हुआ है। इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, सिन्हा को या निर्वाचन आयोग को? सिन्हा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है? इस खुलासे के बाद वह (सिन्हा) अपने पद से कब इस्तीफा देंगे?’’

यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के नाम बांकीपुर विधानसभा सीट पर सूचीबद्ध थे। अप्रैल 2024 में मैंने लखीसराय से अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था। मैंने बांकीपुर से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम हटाने के लिए एक फॉर्म भी भरा था। मेरे पास सबूत हैं। किसी कारण से मेरा नाम बांकीपुर से नहीं हटाया गया और यह मसौदा मतदाता सूची में दिखाई दे रहा है। मैंने बूथ स्तर के अधिकारी को फोन किया और एक लिखित आवेदन दिया तथा बांकीपुर से अपना नाम हटाने की रसीद ली। मेरे पास दोनों दस्तावेज हैं।’’

सिन्हा ने कहा कि उन्होंने केवल एक ही जगह से वोट दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल एक ही जगह से वोट करता हूं। पिछली बार भी मैंने केवल एक ही जगह से वोट दिया था। जंगलराज के राजकुमार (तेजस्वी) गलत तथ्य देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरा बिहार जानता है कि वह (तेजस्वी) दूसरों की छवि खराब करने का खेल खेलते हैं। उन्हें मुझ पर झूठे आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में सिन्हा का ईपीआईसी आईडी नंबर आईएएफ3939337 है और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका आईडी नंबर एएफएस0853341 है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सिन्हा की उम्र एक सूची में 57 साल और दूसरी में 60 साल है। क्या यह धोखाधड़ी और उम्र घोटाला नहीं है? उन्होंने दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग फॉर्म भरे होंगे। उन्होंने जानबूझकर दो अलग-अलग जगहों पर दो वोट दर्ज करवाए। अगर उन्होंने खुद दोनों फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किए, तो क्या निर्वाचन आयोग ने जाली हस्ताक्षरों के आधार पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उनके लिए दो अलग-अलग वोट बनाए? क्या उन्हें दो अलग-अलग नोटिस मिलेंगे, या ये नियम सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के लिए हैं?’’

निर्वाचन आयोग ने यादव पर दो ईपीआईसी रखने का आरोप लगाते हुए उनसे जवाब मांगा है, जिस पर टिप्पणी करते हुए राजद नेता ने कहा, ‘‘मैंने निर्वाचन आयोग को जवाब दे दिया है... मुझे इसके लिए स्पष्टीकरण देने की क्या जरूरत है?’’

उन्होंने निर्वाचन आयोग पर अपने ही अधिकारियों की गलती का ठीकरा उन पर फोड़ने का आरोप लगाया।

हाल में निर्वाचन आयोग ने यादव से दो मतदाता पहचान पत्र संख्या (ईपीआईसी) रखने पर जवाब देने को कहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दो ईपीआईसी नंबर जारी किए गए तो यह किसकी चूक है? गलती खुद करें और स्पष्टीकरण मुझसे मांगेंगे।’’

कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख राजेश कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मसौदा मतदाता सूची के ‘स्क्रीनशॉट’ साझा किए, जिसमें उपमुख्यमंत्री को उनकी विधानसभा सीट लखीसराय और राजधानी के बांकीपुर में मतदाता के रूप में दिखाया गया है।

‘पीटीआई-भाषा’ कुमार द्वारा साझा किए गए ‘स्क्रीनशॉट’ की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकी।

कुमार ने पूछा, ‘‘क्या सिन्हा ने दो जगहों से वोट डाला था? उन्होंने एक से ज्यादा जगहों से अपना गणना फॉर्म कैसे दाखिल किया? क्या इस धोखाधड़ी के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी होगी?’’

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment