Ajay Devgn ने अपने फैन्स को दिया बड़ा गिफ्ट, लेकर आयेंगे अपनी फिल्मों के सीक्वल

Last Updated 22 Oct 2023 01:24:30 PM IST

सिंघम, रेड और सन ऑफ सरदार ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब इन फिल्मों का सीक्वल आने वाला है जो निश्चित तौर पर फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है


 बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने तीन दशकों तक अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया है और लोगों ने सुपरस्टार्स को भी अपने दिलों में जगह दी है। अजय देवगन ने एक लंबा सफर तय किया है और इंडस्ट्री में कुछ नए ट्रेंड भी लाए। वैसे तो एक्टर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, इसके बावजूद एक डायरेक्टर का बेटा होने के नाते वह फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं। उनकी कई फिल्मों के सीक्वल आ चुके हैं और आने वाले समय में भी वह अपने फैंस के लिए कई सीक्वल फिल्में लेकर आ रहे हैं। ये उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्में होंगी जिन्हें लोग पहले ही पसंद कर चुके हैं।

अजय देवगन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, आने वाले 6 महीनों में एक्टर की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन इसके साथ ही आने वाले दिनों में एक्टर की कई सीक्वल फिल्में भी लाइन में हैं। ऐसे में आने वाले 2 साल अजय देवगन के फैंस के लिए कई नई फिल्में लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले 18 महीनों में अजय देवगन की पांच फ्रेंचाइजी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें दे दे प्यार दे 2, सिंघम अगेन, रेड 2, सन ऑफ सरदार 2 और धमाल 4 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

पहले ही रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की गोलमाल फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही है। इसके अलावा उनकी फिल्में सिंघम, रेड और सन ऑफ सरदार ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब इन फिल्मों का सीक्वल आने वाला है जो निश्चित तौर पर फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है। हालाँकि, यह बात अभी एक सूत्र के हवाले से सामने आई है और सुपरस्टार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

अजय देवगन की अन्य रिलीज फिल्मों की बात करें तो मैदान का नाम सबसे ऊपर आता है। मैदान फिल्म काफी समय से चर्चा में है. इसके अलावा उनकी फिल्म औरों में कहां दम था भी रिलीज होगी। अजय देवगन अब निर्देशक के तौर पर भी सराहनीय काम कर रहे हैं। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म भोला थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment