Nitin Desai Suicide: फांसी से ही हुई नितिन देसाई की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आई सच्चाई

Last Updated 03 Aug 2023 10:48:55 AM IST

मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की मौत की खबर से बॉलीवुड (Bollywood) में हर कोई हैरान है। इस बीच इनिशियल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत फांसी लगाने से हुई है।


जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार उनके ही एनडी स्टूडियो में किया जाएगा।

बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की मौत फांसी लगाने से हुई है। इस बात का खुलासा शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। उनका पोस्टमॉर्टम 4 डॉक्टरों की टीम ने किया था। रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में मौत का कारण फांसी है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

नितिन देसाई के परिवार के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडियो में जो सामान मिला है, उन्हें जब्त कर लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने उनके केयरटेकर और ड्राइवर का भी बयान लिया है।

फिलहाल पुलिस इस केस में जांच कर रही है।

बुधवार को नितिन चंद्रकांत देसाई का शव पंखे से लटका मिला था। रिपोर्ट्स की माने तो नितिन के ऊपर काफी कर्ज भी था।

उनके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी अमेरिका में रहती हैं। बेटा पढ़ाई कर रहा है।

नितिन ने 1987 में टीवी शो 'तमस’ से अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा फिल्मों नें नितिन ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। आखिरी बार उन्होंने फिल्म पानीपत के लिए काम किया था।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment